दूसरे दिन भी नहीं मिले शिक्षकों को विद्यालय, तीन  कर्मचारियों का रोका गया वेतन:-

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल। 

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

फर्रुखाबाद:- 69000 शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की काउंसलिंग में चयनित शिक्षकों में जिले को 82 शिक्षक मिले हैं। उनको बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने 17 व 18 नवंबर को ऑनलाइन स्कूल आवंटन करने का आदेश जारी किया था। बुधवार को स्कूल आवंटन की कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को स्कूल आवंटन की कार्रवाई की गई लेकिन शिक्षकों की सूची में विसंगति होने से स्कूल आवंटन की कार्रवाई रोक दी गई।

बीएसए लालजी यादव ने बताया कि शिक्षकों की सूची में कुछ विसंगति थी इससे स्कूल आवंटन नहीं किया गया। इसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को भेज दी गई है।

3 कर्मचारियों का रोका गया वेतन:-

बीएसए लालजी यादव ने लिपिक सुरेंद्र नाथ अवस्थी, अरशद सिद्दीकी और डीसी निर्माण भारती मिश्रा का वेतन अवरुद्ध कर दिया है। न्यायालय से संबंधित मामलों में काउंटर ना लगाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।


Leave a Reply