स्कूल में 3 शिक्षक सोते मिले बीएसए ने किया निलंबित
स्कूल में 3 शिक्षक सोते मिले बीएसए ने किया निलंबित
बीएसए के निरीक्षण में मिली लापरवाही, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस दिया
वाराणसी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पुआरी खुर्द स्थित विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक अध्यापक संजय कुमार, संतोष कुमार मिश्र, गिरीश प्रसाद कक्ष में सोते मिले। क्लास में गद्दा और फोल्डिंग लगी मिली। बीएसए ने तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।

बीएसए कक्ष में प्रवेश किए तो तीनों हड़बड़ा कर उठे। बच्चों को वितरित की जाने वाली पुस्तकें भी मिली। विद्यालय में तैनात 13 स्टाफ में से मात्र 7 लोग ही उपस्थित थे। इसमें दो महिलाएं अवकाश पर थीं। वहीं शेष तीन शिक्षक हस्ताक्षर करके गायब थे।
बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी एवं खंड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव को दिया गया है। कक्ष में सोते मिले शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat Whatsapp Channel Linkhttps://whatsapp.com/channel/0029Vag42TF3rZZgqVMYl12A