बीते डेढ़ साल से स्कूल नहीं आई शिक्षिका, अब होगी कार्रवाई

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

बीते डेढ़ साल से स्कूल नहीं आई शिक्षिका, अब होगी कार्रवाई

रामपुर:- बेसिक शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान एक शिक्षिका डेढ़ वर्ष से विद्यालय में अनुपस्थित मिली। किसी स्कूल में बच्चों के पीने के लिए पानी नहीं था तो कहीं सफाई व्यवस्था चौपट थी। मिड-डे-मील की गुणवत्ता बेहद खराब मिली सभी अनुपस्थित मिले शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मंगलवार को बीएसए कल्पना सिंह ने चमरौआ ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण किया प्राथमिक विद्यालय मिलक इन्छा राम में कक्षाओं के पठन-पाठन का कार्य विधिवत रूप से नहीं किया जा रहा था। मिड डे मील मीनू के अनुसार तैयार नहीं किया गया था जिस पर प्रधानाध्यापिका खुशनुमा से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंजाब नगर में विद्यालय के शौचालय में पानी की उचित व्यवस्था नहीं थी।

सहायक अध्यापिका फरजाना बेगम विद्यालय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई। प्राथमिक विद्यालय पंजाब नगर में सहायक अध्यापिका कृतिका अग्रवाल मार्च 2020 से अनुपस्थित पाई गई। शिक्षामित्र नेपाल सिंह उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर होने के बावजूद विद्यालय में अनुपस्थित मिले।

प्राथमिक विद्यालय बी सरी में शिक्षामित्र राजेंद्र पाल सिंह विद्यालय के प्रांगण में घूमते मिले। जबकि सहायक अध्यापिका स्वाति रस्तोगी अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय में मध्यान भोजन के अंतर्गत बनने वाले भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई प्राथमिक विद्यालय दलपुरा और प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर में सब ठीक-ठाक मिला।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version