गिनती ना सुना पाने पर छात्र को शिक्षक ने धुना, SC/ST एक्ट में मुकदमा दर्ज

इटावा औरैया बसरेहर:- बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुगावली में चल रहे निजी स्कूल के कक्षा 2 के छात्र को गिनती ना सुना पाने पर शिक्षक ने मारपीट कर दी शिक्षक के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है

बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव दुगावली में चल रहे एक निजी स्कूल में शनिवार के दिन सुबह 10:00 बजे कक्षा 2 के छात्र को गिनती ना आने को लेकर शिक्षक ने मारपीट कर दी। इसकी शिकायत 7 साल के विहान सिंह पुत्र उदयवीर सिंह निवासी नवाबपुर दुगावली ने परिजनों को दी। परिजनों ने थाने जाकर शिकायत की पुलिस ने उसकी डॉक्टरी कराकर 323 व एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि 7 वर्षीय बालक विहान दुगावली स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 2 का छात्र है गिनती ना सुना पाने के कारण उसके शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की मारपीट के निशान भी हैं मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक 

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न  

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल  

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर


Leave a Reply