देर से आने पर भड़कगए थे हेडमास्टर।

पंचायत के फरमान पर शिक्षिका ने लिया बदला ।

रामपुर:- जिले के विकासखंड स्वार क्षेत्र के पसियापुरा गांव में सोमवार को हेड मास्टर संजय के दो थप्पड़ मारने और हाथापाई के साथ अभद्रता करने से नाराज शिक्षिका गीता ने बदले में समझौते के तहत हेडमास्टर को दो जूते मारे । आरोप है कि पांच मिनट देर से स्कूल आने पर भड़के हेड मास्टरने शिक्षिका के साथ हाथापाई की थी । इस दौरान स्कूल में जमकर हंगामा हुआ था । बाद में हुई पंचायत में बदले में शिक्षिका के पैर छूकर माफी मांगने और थप्पड़ का बदला जूता मारकरलेने पर समझौता हो गया । हाथापाई का यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया । स्वार से कई शिक्षक समझौता कराने के लिए स्कूल में पहुंच गए ।

स्कूल में हुई पंचायत में शिक्षक , ग्राम प्रधान एवं दर्जनों ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया । समझौते में तय हुआ कि हेड मास्टर संजय भरी पंचायत में शिक्षिका गीता के पैर पकड़कर माफी मांगेंगे । पंचायत के फरमान को पूरा करते हुए आरोपी हेड मास्टर शिक्षिका के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा । इस दौरान शिक्षिका ने भी खुद को पड़े थप्पड़ का जवाब जूता मार कर दिया । हंगामे के चलते गांव में करीब दो घंटे तक अफरा – तफरी का माहौल रहा । सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की , लेकिन पुलिस को लौटा दिया गया ।


Leave a Reply