Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

अनुपस्थित करने पर शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक को पीटा


अनुपस्थित करने पर शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक को पीटा

गोरखपुर:- सहजनवां के कंपोजिट विद्यालय सीहापार मे अनुपस्थित करने पर शनिवार को एक शिक्षिका ने प्रभा प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी। आरोप है कि शिक्षिका ने बच्चों और शिक्षकों के सामने भद्दी-भद्दी गाली भी दी। प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका के खिलाफ सहजनवां थाने में तहरीर दी है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक सतेंद्र कुमार गौड ने तहरीर में कहा कि शिक्षिका 2012 से विद्यालय में तैनात है। वह प्रतियोगी परीक्षा के नाम पर अधिकतर विद्यालय में अनुपस्थित रहती है। वर्तमान समय में उपस्थित मानव संपदा के पोर्टल पर आन लाइन लाक किया जाना अनिवार्य है। इस वजह से जब शिक्षिका नहीं आती है तो पोर्टल पर शिक्षिका को अनुपस्थित दिखाया जाता। मेरे द्वारा बीते दिनों जब-जब शिक्षिका अनुपस्थित रही उनको पोर्टल् पर अनुपस्थित दिखाया गया।

इससे नाराज होकर शनिवार को विद्यालय पहुंची शिक्षिका ने अभद्रता की। झूठा आरोप लगाते हुए उन्होंने बच्चों और शिक्षकों के सामने गाली देने लगी। मना करने पर शिक्षिका ने मेरे ऊपर हाथ छोड़ दिया। विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने जब शिक्षिका को ऐसा करने से मना करने पर वह उनसे भी उलझ गई। तहरीर में प्रधानाध्यापक के समर्थन में शिक्षक, अनुदेशक ने भी अपना नाम दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ ने कहा कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version