शासन को जानकारी भेजने के लिए बीईओ की भी जिम्मेदारी तय

लखनऊ । बेसिक शिक्षा व समग्र शिक्षा के तहत जिले व ब्लॉक स्तरीय योजनाओं का ब्योरा देने की जिम्मेदारी अब सिर्फ बीएसए की नहीं , बल्कि खंड शिक्षा अधिकारी ( बीईओ ) की भी होगी । महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने निर्देश दिए कि शासन से योजनाओं की सूचना मांगने अथवा निगरानी में देरी हुई तो बीईओ पर भी कार्रवाई होगी ।

महानिदेशक ने कहा कि बेसिक शिक्षा व समग्र शिक्षा में जिले व ब्लॉक स्तर से महत्वपूर्ण बिंदुओं की प्रगति की तत्काल जरूरत होती है । बीएसए अक्सर शासकीय , विभागीय कार्यों में व्यस्त होते हैं । इसीलिए बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अधिष्ठान से संबंधित सूचनाओं का अपने कार्यालय स्तर पर संकलन , परीक्षण कर बीएसए के माध्यम से या उनकी गैरहाजिरी में भेजना सुनिश्चित करें । इसमें लापरवाही करने वाले बीईओ पर कार्रवाई होगी ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply