Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालयों में नहीं पहुंचा रिपोर्ट कार्ड, करते रहे इंतजार


परिषदीय विद्यालयों में नहीं पहुंचा रिपोर्ट कार्ड, करते रहे इंतजार

प्रयागराज:- परिषदीय स्कूलों में बृहस्पतिवार को अभिभावकों और बच्चों को बुलाकर विद्यालय में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरित करने थे । पूरे दिन शिक्षक इंतजार करते रहे लेकिन रिपोर्ट कार्ड विद्यालय तक पहुंचे ही नहीं । ऐसे बच्चों और अभिभावकों को मायूस लौटना पड़ा ।

इस मामले में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को रिपोर्ट कार्ड विद्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे । जिन विद्यालयों में रिपोर्ट कार्ड नहीं वितरित किया गया है , वहां जल्द ही वितरित कराया जाएगा ।

परीक्षाओं का आयोजन हुआ । इसके बाद शिक्षकों को 30 मार्च तक हर हाल में रिपोर्ट तैयार कर लेना था । लेकिन शासन की ओर से इसके लिए 29 मार्च को बजट जारी हुआ । ऐसे में रिपोर्ट कार्ड छप ही नहीं पाए । बृहस्पतिवार को प्रधानाध्यापक रिपोर्ट कार्ड मिलने का इंतजार करते रहे , ताकि नंबर चढ़ाकर छात्रों को वितरित कर सकें । लेकिन रिपोर्ट कार्ड ही नहीं मिला । उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिला शाखा के संयोजक ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को रिपोर्ट कार्ड का इंतजार करते रहे । ताकि नंबर चढ़ाकर वितरित किया जाए । बच्चे और अभिभावक विद्यालय आए लेकिन फिर लौटना पड़ा ।


Exit mobile version