शिक्षकों की समस्याएं जिले स्तर पर हल हों… स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश से शिक्षकों को मिलेगी राहत

प्रयागराज:- स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने निर्देश दिया है कि शिक्षकों की समस्याएं जिले स्तर पर ही हल की जाए। उनको निदेशालय के चक्कर न लगाना पड़े। उनके इस निर्देश से शिक्षकों को सुविधा होगी। उनकी समस् याएं स् थानीय स् तर पर ही निस् तारित हो सकेंगी। इसके लिए उन् हें यहां से बाहर नहीं जाना होगा।

प्रयागराज में कुंभ मेला की बैठक में शामिल होने आए थे स् कूल शिक्षा महानिदेशक :

प्रयागराज में कुंभ मेला की बैठक में शुक्रवार को शामिल होने आए स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने दफ्तरों में साफ सफाई का निर्देश दिया। निदेशालय में लिपिकों के लिए केबिन बनाने का निर्देश दिया। बोले कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए सभी अधिकारी प्रयास करें। नियमित स्कूलों की जांच करें और जहां भी संसाधन की कमी है। उसका प्लान बनाकर भेजें, पूरा किया जाएगा।

‘राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण :

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित् यनाथ की अध्यक्षता में कुंभ मेला 2025 की बैठक हुई थी। बैठक में शामिल होने आए स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि शिक्षण कार्य में लापरवाही न बरती जाए। शिक्षण की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करें। दीक्षा और निष्ठा एप का प्रयोग करें। जीआइसी के छात्रावास की मरम्मत कराने और 100 नए कंप्यूटर देने का भी आश्वासन दिया। शिक्षकों से कहा कि वह नियमित करिअर काउंसिलिंग करें। बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार करियर के लिए मार्गदर्शन दें।

‘जीआइसी के प्रधानाचार्य ने समस् या बताई:

जीआइसी के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने और कक्ष की संख्या कम होने की जानकारी दी। महानिदेशक ने कहा कि प्लान बनाकर भेंगे। जीजीआइसी में निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य नीलम मिश्रा ने खेल मैदान और मल्टीपरपज हाल की आवश्यकता बताई। महानिदेशक ने डीआइओएस पीएन सिंह को प्रोजेक्ट बनाकर भेजने को कहा। कहा कि जीआइसी में पर्याप्त जमीन है, वहां के प्रधानाचार्य से समन्वय बनाकर आगे की कार्ययोजना तैयार करें। इसके बाद वह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां पर कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण में देरी न हो। उनसे दफ्तर के चक्कर न लगवाए।

डीआइओएस से प् लान बनाकर भेजने को कहा :

डीआइओएस ने कहा कि यहां कमरें कम है तो उन्होंने कहा कि इसका विस्तृत प्लान बनाकर भेजें, धनारशि दी जाएगी। इसके बाद वह शिक्षा निदेशालय पहुंचे और निरीक्षण किया। कुछ कमरों में फाइलें बिखरी मिली। साफ सफाई भी बेहतर नहीं थी। हाल ही में सामने के पार्क को साफ किया गया था। उन्होंने कहा कि पत्थर बिल्डिंग का रखरखाव बेहतर ढंग से करें। इसके लिए संसाधन की जरूरत तो डिमांड करें। लिपिकों के लिए केबिन बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने यूपी बोर्ड कार्यालय का निरीक्षण किया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply