पेंशन प्रकरण को जानबूझकर उलझाया जा रहा है-अनिरुद्ध त्रिपाठी

बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक का तुरंत भुगतान हो-संजय द्विवेदी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मंडलीय बैठक संपन्न

बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मंडलीय बैठक राजकीय पुस्तकालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह व संचालन मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण को जानबूझकर उलझाया जा रहा है, जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संत कबीर नगर व सिद्धार्थनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक आर्थिक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन्हें तत्काल पद से हटाया जाए।मंडलीय मंत्री राम पूजन सिंह ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2022-23 के सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है।बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जनपद से 5 हजार से अधिक शिक्षकों को सदस्य बनाया जाना है। इस वर्ष जिला इकाई के साथ-साथ सभी तहसील इकाइयों का भी गठन किया जाएगा।

संगठन के आईटी सेल को और मजबूत किया जाएगा। मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर में बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जा रहा है। आयोग से चयनित होकर आए शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कई तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है।चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान व पदोन्नति के नाम पर कार्यालयों में खुलेआम रिश्वत मांगी जा रही है। सरकार के आदेश के बावजूद मंडल के कई विद्यालय के शिक्षकों को अभी तक मार्च माह का वेतन नहीं दिया गया है। सामूहिक जीवन बीमा के प्रकरणों का भी निस्तारण नही किया जा रहा है सिद्धार्थ नगर के जिला अध्यक्ष गुलाब चंद्र मौर्या ने उस्का व बिस्कोहर के विद्यालयों का प्रकरण उठाया और बताया कि किस प्रकार से प्रधानाचार्य व शिक्षकों को लड़ा कर विद्यालय के माहौल को प्रायोजित तरीके से खराब किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर के सेवानिवृत्त 20 शिक्षकों के पेंशन प्रकरण का मुद्दा भी उठाया गया और कहा कि संयुक्त शिक्षा निदेशक से मिलकर पेंशन प्रकरण की समीक्षा कर ली जाए।बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष गुलाबचंद मौर्या, जिला मंत्री रामविलास चौधरी, बस्ती जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, जिला मंत्री अरुण कुमार मिश्रा, कबीरनगर जिला मंत्री गिरजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, जयप्रकाश मिश्रा, अजीत पाल, रमाकांत उपाध्याय, महेश राम, गोपाल जी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

राम विलास चौधरी सिद्धार्थनगर के मंत्री मनोनित

बस्ती। मंडलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह व मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि सिद्धार्थनगर में जिला मंत्री का दायित्व रामविलास चौधरी को सौंपा गया है। उनके द्वारा सिद्धार्थनगर जनपद के सभी तहसीलों में भ्रमण कर सदस्यता अभियान को गति प्रदान की जाएगी। श्री चौधरी के मनोनयन पर जिला अध्यक्ष गुलाबचंद मौर्या ने बधाई दी है।


Leave a Reply