Teachers Recruitment (शिक्षक भर्ती)Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

शिक्षक भर्ती के रिजल्ट संशोधन में 23 नंबर तक बढ़ोतरी


शिक्षक भर्ती के रिजल्ट संशोधन में 23 नंबर तक बढ़ोतरी

प्रयागराज । केस वन: एडेड जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक भर्ती की अभ्यर्थी सोनाली यादव को 15 नवंबर 2021 को पहली बार घोषित परिणाम में 88 नंबर मिले थे । ओबीसी वर्ग में होने के बावजूद वह फेल थीं । लेकिन परिणाम में अनियमितता की शिकायत के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर जब संशोधन हुआ तो सोनाली के नंबर बढ़कर 111 हो गए । पहले जहां वह नौकरी की रेस से बाहर थी वहीं अब उन्हें शिक्षक बनने की उम्मीद है ।

केस-02:- अंग्रेजी भाषा से परीक्षा देने वाली वंदना शर्मा को पूर्व में घोषित रिजल्ट में 118 नंबर मिले थे लेकिन संशोधित परिणाम में 127 अंक हो गए । संस्कृत भाषा से परीक्षा में शामिल अंतिमा शुक्ला के 103 से बढ़कर 122 , हिंदी से अभिषेक त्रिपाठी के 111 से 122 तो विज्ञान वर्ग के अमन मिश्र के 97 से 109 नंबर हो गए हैं ।

प्रदेश के 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित परिणाम ने सैकड़ों युवाओं का कॅरियर डूबने से बचा लिया । 15 नवंबर को त्रुटिपूर्ण परिणाम घोषित होने के बाद से हक की लड़ाई लड़ रहे अभ्यर्थियों ने छह सितंबर को संशोधन के बाद राहत की सांस ली है । संशोधित परिणाम में पूर्व में सफल 3140 अभ्यर्थी फेल हो गए लेकिन 229 ऐसे भी थे जो फेल से पास हो गए । भर्ती शुरू करने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से संशोधित परिणाम बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजा जा चुका है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button