बच्चे से पंखा चलवाने पर प्रधानाध्यापिका निलंबित

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-19, 20 & 21 की Links जारी, Join करे।

संतकबीरनगर:-स्कूल में बच्चे से हाथ का पंखा चलवाने पर बीएसए ने नाथनगर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय अगहिया बंधूपुर की प्रधानाध्यापिका को निलम्बित कर दिया है । दो दिन पहले इस मामले का वीडियो वायरल हुआ था । बीएसए ने मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी बघौली को सौंपी है । उन्हें 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है ।

दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नाथनगर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय अगहिया बंधूपुर की प्रधानाध्यापिका सरोज मधुकर एक बच्चे से हाथ का पंखा चलवा रही थी । नाथनगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए से प्रधानाध्यापिका की शिकायत की थी । उन्होंने वायरल वीडियो को साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराया था । बीएसए ने जांच कराई तो पता चला कि सरोज मधुकर कक्षा में कुर्सी पर बैठकर गाना सुन रही थी और एक बच्चा हाथ का पंखा चला रहा था । इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply