Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

डीएलएड में सीधे प्रवेश को शासन ने दी अनुमति, देखें आधिकारिक विज्ञप्ति


डीएलएड में सीधे प्रवेश को शासन ने दी अनुमति, देखें आधिकारिक विज्ञप्ति

प्रयागराज:- डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2022 सत्र में सीधे प्रवेश की अनुमति शासन ने दे दी है। दो चरणों की काउंसिलिंग के बावजूद 20 प्रतिशत सीटें भी नहीं भरने के कारण शासन ने आरक्षित व विशेष आरक्षित श्रेणी की रिक्त सीटों को अनारक्षित श्रेणी की सीट पर परिवर्तित करते हुए सीधे दाखिले का अधिकार दे दिया है।निजी संस्थान अभिलेखों की जांच करते हुए अभ्यर्थियों को 21 से 26 सितंबर तक रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश देंगे। प्रतिदिन सुबह दस से चार बजे तक आवेदन लिए जाएंगे।

चार से छह बजे तक अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाकर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी और प्रवेशित अभ्यर्थियों को फोन या मैसेज से इसकी सूचना दी जाएगी। प्रतिदिन प्रवेश अभ्यर्थियों का प्रवेश वेबसाइट पर लॉक किया जाएगा।प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्ट 28 सितंबर तक ऑनलाइन लॉक की जाएगी। उसके बाद लिया गया प्रवेश मान्य नहीं होगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की 10600 और निजी कॉलेजों की 206000 कुल 216600 सीटों में से दो चरणों में तकरीबन 41 हजार अभ्यर्थियों का प्रवेश हुआ है। प्रशिक्षण की शुरूआत 14 सितंबर से ही हो चुकी है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version