Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

स्कूल बंद करने को लेकर शिक्षा विभाग ने दी यह जानकारी, तीसरी लहर की आशंका प्रबल


स्कूल बंद करने को लेकर शिक्षा विभाग ने दी यह जानकारी, तीसरी लहर की आशंका प्रबल

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

स्कूल बंद करने पर अभी सरकार विचार नहीं कर रही।

पटना:- प्रदेश में महामारी की तीसरी लहर की प्रबल आशंका जताई जाने लगी है क्योंकि इसके मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ने लगी है। इसके बावजूद अभी स्कूल बंद नहीं होंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि हर परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है। मौजूदा समय में प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का कोई विचार यह प्रस्ताव नहीं है हालांकि महामारी के आंकड़ों को लगातार निगरानी की जा रही है।

ऐसी कोई आवश्यकता होगी तो आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में बातें रखी जाएंगी और निर्णय भी लिया उन्होंने बताया कि अभी आतंकित होने की जरूरत नहीं है। हर जिले में शिक्षण संस्थानों पर स्थानीय प्रशासन के स्तर से भी नजर रखी जा रही है राज्य सरकार की ओर से पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि स्कूलों में हर स्तर पर सावधानी बरतें और गाइडलाइन का पूरा अनुपालन करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे हैं और हर कोई मास्क अवश्य लगाएं।

नए वैरियंट को लेकर स्कूलों में सख्ती

महामारी के नए वैरीअंट को लेकर स्कूलों में काफी सख्ती बढ़ा दी गई है। बिना मास्क के किसी भी छात्र को स्कूलों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। स्कूल के गेट पर ही सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। बीमार बच्चों को स्कूल नहीं आने की सलाह दी जा रही है। एसोसिएशन आफ पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष डॉ सी बी सिंह का कहना है कि के 11 सौ से अधिक स्कूलों को संगठन की ओर से बार-बार सलाह दी जा रही है कि महामारी के नए वैरीअंट को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। महामारी की गाइड लाइन का समुचित रूप से पालन किया जाए।

सुबह शाम दोनों समय स्कूल हो रहे सैनिटाइज

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पी के सिंह का कहना है कि महामारी के नए वैरीअंट को लेकर स्कूलों में सुबह शाम दोनों समय सैनिटाइज किया जा रहा है इसके अलावा स्कूल परिसर में जगह-जगह सेनीटाइजर की व्यवस्था है स्कूल के मुख्य द्वार पर ही मौत की जांच होती है इसके बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश किया जाता है इस छात्र के पास मार्क नहीं होता उसे स्कूल की ओर से मास्क मुहैया कराया जाता है।


Exit mobile version