रसोइयों को मनमर्जी से नहीं हटाया जा सकेगा, शिकायत पर जांच कमेटी गठित की जाएगी, रिपोर्ट के आधार पर ही होगी कोई कार्यवाई

लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब रसोइयों को मनमर्जी से नहीं हटाया जा सकेगा। रसोइयों के खिलाफ शिकायत पर जांच कमेटी गठित की जाएगी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही रसोइयों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि रसोइयों के सेवा नवीनीकरण के लिए संबंधित विद्यालय में उसके पाल्य के होने के बाध्यता पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में अंशकालिक अनुदेशकों को जॉब की गारंटी के लिए उनकी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए और उसे अच्छे ढंग से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने अनुदेशक मीनू गुप्ता, रणवीर सिंह तथा रसोईया सीमा व रेखा से संवाद किया। कार्यक्रम को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग की पत्रिका उन्नयन के साडे 4 वर्ष का विमोचन किया गया विभाग पर केंद्रित एक लव फिल्में भी प्रदर्शित की गई।

परिषदीय स्कूलों के प्रति धारणा बदली

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते साडे चार वर्षों में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में हुए सुधार कार्यों से उनके प्रति धारणा बदली है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले परिषदीय विद्यालय बंद होने की कगार पर थे लेकिन प्रदेश सरकार की पहल और प्रयास से बीते 4 वर्षों में परिषदीय विद्यालयों में 54 लाख में नामांकन हुए हैं ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 1.30 लाख विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है।


Leave a Reply