Uncategorized

परिषदीय विद्यालय // ठंड ने दी दस्तक, यूनिफार्म का अभी तक अता-पता नहीं


परिषदीय विद्यालय // ठंड ने दी दस्तक, यूनिफार्म का अभी तक अता-पता नही

गोरखपुर: परिषदीय विद्यालयों के छात्र भी अब यूनिफॉर्म की आस में है लेकिन उन्हें अभी कुछ और समय ठंड में छोड़ना पड़ेगा क्योंकि अब तक छात्रों का डाटा डीबीटीए पर अंकित नहीं हो सका है गोरखपुर जिले में 2514 प्रसिद्धी विद्यालय हैं इस बार छात्रों को यूनिफॉर्म स्कूल से नहीं बल्कि उसकी धनराशि सीधे बच्चों या उनके माता-पिता अभिभावकों के खाते में आएगी इसके लिए शासन की ओर से विकसित ऐप डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी में स्कूलों को छात्रों का डाटा उस पर अपलोड करना है। शासन के निर्देश पर अभिभावकों के बैंक खातों के सत्यापन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है।

बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीडी के जरिए स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, जूता मोजा, स्वेटर आदि के लिए ₹1100प्रति छात्र की धनराशि स्थानांतरित की जानी है। अभिभावकों के खातों का सत्यापन कराने का काम भी शिक्षकों के अलावा संबंधित बैंक को देना है 2400 से अधिक परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों का डाटा डीबीटी पर अपलोड किया जा चुका है। मगर तकनीकी समस्या के चलते अभी भी जिले के 100 से अधिक स्कूलों के छात्रों का डाटा एप पर अपलोड करने के बावजूद प्रदर्शित नहीं हो रहा है ऐसे में छात्रों को हाल फिलहाल में यूनिफॉर्म मिलनी मुश्किल है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि जिले के परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों का डाटा डीबीटी पर अपलोड किया जा रहा है सभी छात्रों का डाटा अंकित हो सके, बच्चों को ठंड की मार ना झेलनी पड़े, इसके लिए विभाग स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं तकनीकी समस्या की वजह से 100 स्कूलों का डाटा अपलोड होने के बाद भी प्रदर्शित नहीं हो रहा है पत्राचार के माध्यम से समस्या को दूर कराया जा रहा है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button