स्कूल के जर्जर कमरे में पढ़ रहे बच्चों पर गिरी छत, 13 दबे
इगलास (अलीगढ़)। शुक्रवार की दोपहर करीब 12:45 बजे बेसवां स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में एक कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। इससे कमरे में बैठकर पढ़ाई कर रहे 13 बच्चे छत के मलबे में दब गए। तत्काल सभी को वहां से निकालकर निजी व सरकारी अस्पतालों में ले जाया गया। तीन घायल बच्चों की हालत गंभीर होने पर लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक चिकित्सालय इगलास से मलखान सिंह जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। खास बात यह है कि जिस भवन में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था वह जर्जर घोषित है। खंड शिक्षाधिकारी ने प्रधानाचार्य को प्रथम दृष्टया दोषी बताते हुए विभागीय कार्रवाई की बात कही है।
बेसवां कस्बे के मोहल्ला होली गेट स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में शुक्रवार को शिक्षण कार्य चल रहा था। दोपहर करीब 12:45 बजे 13 बच्चे कमरे के अंदर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। उन्हें पढ़ा रही शिक्षिका गीता किसी कार्य से कमरे के बाहर गई हुई थीं, तभी अचानक कमरे की गार्डर- पत्थर से बनी छत भरभराकर गिर गई। छत के मलबे में दबने और सिर पर शरीर पर मलबा पड़ने से सभी बच्चे घायल हो गए। छत गिरने और बच्चों का शोर सुनकर स्कूल स्टाफ समेत आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को कमरे से बाहर निकाला। मलबे में दबने वाले बच्चों में लवली, अलसफां, सोनिया, फिजा, सुमन, प्रियंका, खुशी, अमीर, गुलशन, मन्नू खां, शाहिल, गट्टू और शशांक शामिल थे। इनमें से लवली, गट्टू, गुलशन, मन्नू व अलसफा की हालत गंभीर होने पर इगलास कस्बे के लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।