Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

खंड शिक्षा अधिकारी को चप्पल से पीटने का मामला गरमाया, 05 बीईओ की कमेटी करेगी मामले की जांच


खंड शिक्षा अधिकारी को चप्पल से पीटने का मामला गरमाया, 05 बीईओ की कमेटी करेगी मामले की जांच

सैदाबाद प्रयागराज:- खंड शिक्षा अधिकारी सैदाबाद की चप्पल से पिटाई के मामले की जांच अब पाँच सदस्यीय कमेटी करेगी। बीएसए ने संतोष कुमार श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी करछना, नरेंद्र सिंह खंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़, शिवऔतार खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, ममता सरकार खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया और किरण यादव खंड शिक्षा अधिकारी जांच टीम में शामिल किया गया है। रविवार को विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओ का बयान लिया गया।इसके बाद कुछ और तथ्य सामने आए इस पर बीएसए ने 5 सदस्यीय कमेटी गठित कर 1 सप्ताह में आख्या रिपोर्ट मांगी है।

सैदाबाद विकासखंड के संविलियन विद्यालय मलेथुआ में खंड शिक्षा अधिकारी बलिराम निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी शिक्षिका कविता कुमारी से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर शिक्षिका ने खंड शिक्षा अधिकारी पर चप्पलों से हमला कर दिया। शिक्षिका ने भी खंड शिक्षा अधिकारी पर तमाम आरोप लगाए थे। इस मामले में आरोपी शिक्षिका को बीएसए निलंबित कर दिया था साथ ही मामले की जांच बीईओ हंडिया ममता सरकार को सौंपी थी।

बाद में बीएसए ने इस मामले में तीन सदस्यीय कमेटी जांच के लिए गठित की थी। लेकिन रविवार को विद्यालय के अन्य शिक्षकों शिक्षिकाओं का बयान लेने पर कुछ और तथ्य ही सामने आए। इस पर बीएसए ने 5 सदस्यीय कमेटी गठित की है।

उन्होंने मामले में विद्यालय में वर्ष 2020 अद्यतन अध्यापक उपस्थिति, लाग बुक के आधार अवकाश, अवकाश स्वीकृत आदेश, CCL अवकाश, चिकित्सा अवकाश के पश्चात फिटनेस मांग पत्र के आधार पर कार्यभार ग्रहण तथा विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता समेत अन्य बिंदुओं पर जांच का संयुक्त आख्या रिपोर्ट मांगी है। साथ ही इस मामले में समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राओं, विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम प्रधान और अभिभावकों, रसोइयों आज से भी प्रकरण में जानकारी करना है।


Exit mobile version