Uncategorized

UPHESC EXAM 2021 //अभ्यर्थियों ने घेरा उच्चतर शिक्षा आयोग,1786 को प्रवेश पत्र निर्गत


अभ्यर्थियों ने घेरा उच्चतर शिक्षा आयोग, 1786 को प्रवेश पत्र निर्गत

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 30 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र तमाम अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत बन गया है। 6 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने से अभ्यर्थियों का गुस्सा गुरुवार को सड़क पर आ गया । दोपहर बाद वह आयोग के गेट के बाहर सड़क पर बैठ गए और कहा कि जब तक उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाता। वह आयोग कार्यालय से किसी को बाहर नहीं निकलने देंगे नगर मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसरों की मौजूदगी मैं आयोग के प्रयासों से 1786 उन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्रतिबंध के साथ सम्मिलित होने के अनुबंध मिल गई जिनके आवेदन में मामूली त्रुटि थी। शासकीय सहायता प्राप्त एडिट डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती के लिए प्रथम चरण की परीक्षा 30 अक्टूबर को होगी अभ्यर्थी प्रदीप, माधुरी,कल्पना , प्रखर, अर्पिता आदि का कहना था कि परीक्षा की तैयारी करने के बजाय उन्हें प्रवेश पत्र पाने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है । अभ्यर्थियों के प्रदर्शन शुरू कर देने पर नगर मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव व बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई बाद में पीएसी की गाड़ी बुला लिए जाने पर अभ्यर्थियों का गुस्सा और भड़क गया।

परीक्षार्थियों की मांग के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP के नगर महामंत्री नीरज प्रताप ने कहा कि मांग पूरी हुए बिना कोई नहीं हटे गा प्रवेश पत्र के मामले को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है उधर आयोग के उप सचिव डॉ शिव जी मालवीय ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड ना होने पर हो पाने के कारण प्रत्यावेदन दिया है इस पर संबंधित एजेंसी से उन्हें अनहर बताया बैठक में परीक्षार्थी हित में 1786 अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति इस शर्त के साथ की गई है कि वह परीक्षा के 2 सप्ताह के भीतर अपनी संपूर्ण औपचारिकताएं पूर्ण कर आएंगे लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के नाम अनुक्रमांक आयोग के पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button