Uncategorized

यूपी: शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र


शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

लखनऊ: बेसिक शिक्षा निदेशालय पर बीते 4 महीने से प्रदर्शन कर रहे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अपने आंदोलन को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहते हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांगे मानने जाने की अपील की है खून से लिखे गए पत्र में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि अभ्यर्थी आपकी कृपा के आकांक्षी हैं। और 4 माह से अधिक समय से भूखे प्यासे रहते हुए धरना दे रहे हैं। हम अभ्यर्थी आपके ही बच्चे हैं हमारी भूल क्षमा करें। और 137500 के रिक्त पदों को हम योग्य भर्तियों के द्वारा पूर्ण करने की कृपा करें। पत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फैक्स और ईमेल के माध्यम से भेजा गया है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि हम लोग सारे दुख देते हुए धरना दे रहे हैं अभी तक सिर्फ लाठियों और साथियों को जेल मिली है। हमारी योग्यता शिक्षक बनने के लिए है जेल में डालने के लिए नहीं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button