मिड-डे-मील योजना से रसोईया चयन की रोक हटी, यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
लखनऊ:- पीएम पोषण मध्यान्ह भोजन योजना ( PM Poshan Mid Day Meal Scheme ) में रसोइयों का अब आसानी से चयन , उनकी संख्या का फिर से निर्धारण व नवीनीकरण किया जा सकेगा । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने इस पर लगी रोक हटा ली है । इससे जिलों में रिक्त पदों को भरा जा सकेगा और बच्चों को दोपहर का भोजन परोसने में आसानी होगी ।
बेसिक शिक्षा परिषद व अन्य विद्यालयों में नए चयन , मृत्यु व त्यागपत्र से रसोइयों के पद बड़ी संख्या में खाली हैं । ज्ञात हो कि प्रदेश भर में तीन लाख 75 हजार से अधिक रसोइयों की प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती है । निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने नौ अप्रैल को शासन को प्रस्ताव भेजा था कि रसोइया चयन से रोक हटाई जाए ।
बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी ने निदेशक मध्यान्ह भोजन , जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि अब वे रसोइयों की संख्या का निर्धारण , चयन व नवीनीकरण आदि कर सकते हैं । उत्तर प्रदेश में रसोइया के पदों पर चयन उन्हीं का होगा जिनके बच्चे परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे हैं । चयन भी उन्हीं स्कूलों में होगा । चयन के लिए रसोइयों की अधिकतम संख्या का निर्धारण नामांकित छात्र संख्या के आधार पर होता है ।
स्कूलों में 25 छात्रों पर एक रसोइया , 26 से 100 पर दो , 101 से 200 पर तीन , 201 से 300 पर चार , 301 से 1000 पर पांच , 1001 से 1500 पर छह व छात्र संख्या 1501 से अधिक होने पर अधिकतम सात रसोइये रखे जा सकते हैं । चयन के लिए पात्रता तय की गई हैं । ऐसे अभ्यर्थी जो रसोइयों के चयन के लिए आवेदन के लिए संबंधित विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावक , माता , दादी , बहन , चाची , ताई , बुआ ही अर्ह होंगे ।