गोरखपुर:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में रुपये लेकर नकल कराने के आरोपित , रामपुर जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अहमदनगर थैगा निवासी जितेंद्र सिंह व आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी तारा सिंह पटेल की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है ।

जनवरी में गिरफ्तार हुए आरोपितों ने विशेष न्यायाधीश तनु भटनागर की कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की विशेष न्यायाधीश थी । अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष तनु भटनागर की कोर्ट में दाखिल की गई थी जमानत अर्जी लोक अभियोजक प्रमेश राम त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि बीते 23 जनवरी को वादी प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह , अपने साथियों के साथ आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के पास परीक्षा ड्यूटी पर मौजूद थे ।

पुलिस टीम ने आरोपितों जितेंद्र सिंह व तारा सिंह पटेल को रूदरी अंडरपास से गिरफ्तार किया गया । आरोपितों ने परीक्षा में नकल कराने के लिए कई लोगों से धन लेने की बात स्वीकार की । आरोपितों ने परीक्षा में कूटरचित आधार कार्ड , प्रवेश पत्र व पहचान पत्र तैयार कर गलत व्यक्ति को परीक्षार्थी बनाकर बैठाने की बात भी स्वीकार की थी । विशेष न्यायाधीश ने आरोप की गंभीरता को देखते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी ।


Leave a Reply