Uncategorized

अभिभावकों का फूटा गुस्सा, स्कूल के गेट में लगाया ताला, बाद में दिया प्रवेश।


अभिभावकों का फूटा गुस्सा, स्कूल के गेट में लगाया ताला, बाद में दिया प्रवेश।

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

वाराणसी:- लहरतारा स्थित एक स्कूल में शुक्रवार को कक्षा-03 की बच्ची संग दरिंदगी के आरोपी को भले ही जेल भेज दिया गया है लेकिन अभिभावकों का गुस्सा शांत होने का नाम ही ले रहा है। शनिवार को विद्यालय के सवर्ण जयंती समारोह की वजह से अवकाश रहा जैसे ही सोमवार को विद्यालय खुला अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह 7:00 बजे से ही सैकड़ों अभिभावकों की भीड़ विद्यालय गेट पर उमड़ पड़ी। उनकी विद्यालय प्रबंधन से जमकर नोकझोंक हुई। अभिभावकों ने प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

रोज की तरह सोमवार को भी विद्यालय में बच्चे पढ़ाई करने पहुंचे थे। बच्चों के अंदर जाते ही अभिभावकों की भीड़ विद्यालय गेट के बाहर उमड़ पड़ी अभिभावकों ने विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर ध्यान ना देने का आरोप लगाया। उधर बढ़ती भीड़ देखकर विद्यालय का गेट को बंद कर दिया गया था। एडमिनिस्ट्रेटर ने समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। अभिभावकों को पहले अंदर नहीं जाने दिया गया बाद में बच्चों के आईडी कार्ड देख कर उन्हें अंदर ले जाया गया जहां उन्होंने जमकर भड़ास निकाली ।

घंटों चली बाहर नतीजा कुछ भी नहीं:-

विद्यालय गेट के बाहर और अंदर घंटों चली बहस के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका विद्यालय के चेयरमैन ने परिसर में बच्चों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button