Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी विधानसभा चुनाव का ‘सातवां द्वार भी हुआ पार, अब परिणाम का इंतजार, 7वें चरण में 56 फीसदी मतदान


प्रदेश 18 वीं विधानसभा के लिए आखिरी चरण (7वें चरण) का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया । इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर 56 प्रतिशत मतदान हुआ । जिन नौ जिलों में मतदान हुआ उसमें वाराणसी , गाजीपुर , चंदौली , जौनपुर , आजमगढ़ , मऊ , भदोही , मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल हैं । मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव का अंतिम चरण शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता थे । इस चरण में 613 प्रत्याशी थे , जिनकी किसमत का फैसला 10 मार्च को होगा

इस चरण में प्रमुख प्रत्याशियों में मंत्री गिरीश यादव , नीलकंठ तिवारी , अनिल राजभर , रविंद्र जायसवाल , रमाशंकर पटेल , संगीता बलवंत , पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव , ओम प्रकाश सिंह , कैलाश चौरसिया , शैलेंद्र यादव ललई , जगदीश नारायण राय , सुरेंद्र पटेल , भाजपा से सपा में आए दारा सिंह चौहान , ओम प्रकाश राजभर , माफिया धनंजय सिंह , विनीत सिंह जैसे प्रत्याशियों की भाग्य ईवीएम में लॉक हो गया । इस चरण में 62750 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया । यह मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले , दिव्यांग , अनिवार्य सेवाओं के और मतदान कर्मी थी । इन्हें कुल 74988 पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराए गए थे । इसके अलावा 51028 सेवा मतदाताओं ने भी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया । अंतिम चरण में मतदान के दौरान 290 शिकायतें मिलीं । इसमें 108 शिकायतें सही पाई गईं । • मतदान के दौरान 71 बैलेट युनिट और 61 कंट्रोल यूनिट और 274 वीवीपैट मशीन खराब हुई , जिन्हें बदला गया ।

पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत

जिला- 2022 2017

आजमगढ़- 53.79 56.00

भदोही- 54.26 63.01

चंदौली- 61.99 59.84

गाजीपुर- 56.54 58.48

जौनपुर- 55.65 58.62

मऊ- 57.02 62.87

मिर्जापुर 54.93 57.67

सोनभद्र- 58.69 61.18

वाराणसी 58.80 61.62

कुल- 56.77 59.56


Exit mobile version