प्रदेश 18 वीं विधानसभा के लिए आखिरी चरण (7वें चरण) का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया । इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर 56 प्रतिशत मतदान हुआ । जिन नौ जिलों में मतदान हुआ उसमें वाराणसी , गाजीपुर , चंदौली , जौनपुर , आजमगढ़ , मऊ , भदोही , मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल हैं । मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव का अंतिम चरण शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता थे । इस चरण में 613 प्रत्याशी थे , जिनकी किसमत का फैसला 10 मार्च को होगा

इस चरण में प्रमुख प्रत्याशियों में मंत्री गिरीश यादव , नीलकंठ तिवारी , अनिल राजभर , रविंद्र जायसवाल , रमाशंकर पटेल , संगीता बलवंत , पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव , ओम प्रकाश सिंह , कैलाश चौरसिया , शैलेंद्र यादव ललई , जगदीश नारायण राय , सुरेंद्र पटेल , भाजपा से सपा में आए दारा सिंह चौहान , ओम प्रकाश राजभर , माफिया धनंजय सिंह , विनीत सिंह जैसे प्रत्याशियों की भाग्य ईवीएम में लॉक हो गया । इस चरण में 62750 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया । यह मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले , दिव्यांग , अनिवार्य सेवाओं के और मतदान कर्मी थी । इन्हें कुल 74988 पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराए गए थे । इसके अलावा 51028 सेवा मतदाताओं ने भी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया । अंतिम चरण में मतदान के दौरान 290 शिकायतें मिलीं । इसमें 108 शिकायतें सही पाई गईं । • मतदान के दौरान 71 बैलेट युनिट और 61 कंट्रोल यूनिट और 274 वीवीपैट मशीन खराब हुई , जिन्हें बदला गया ।

पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत

जिला- 2022 2017

आजमगढ़- 53.79 56.00

भदोही- 54.26 63.01

चंदौली- 61.99 59.84

गाजीपुर- 56.54 58.48

जौनपुर- 55.65 58.62

मऊ- 57.02 62.87

मिर्जापुर 54.93 57.67

सोनभद्र- 58.69 61.18

वाराणसी 58.80 61.62

कुल- 56.77 59.56


Leave a Reply