TGT-PGT 2021 // सालों से पढ़ा रहे 1329 तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं अमान्य

प्रयागराज:- सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में सालों से पढ़ा रहे 1320 पदार्थ सहायक अध्यापक और 09 प्रवक्ताओं समेत कुल 1329 शिक्षको की सेवाएं सामान्य हो गई हैं।

इसी के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी और पीजीटी 2021 की भर्ती में तदर्थ शिक्षकों का चयन नहीं हो सका है। आवेदन करने वाले 1436 तदर्थ सहायक अध्यापकों में से मात्र एक शिक्षक का चयन हो सका है। 126 शिक्षकों की सेवाएं जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से सत्यापित होने के बाद अधिभार मिला था नवंबर को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 1329 तदर्थ शिक्षकों की सेवा सत्यापन ना होने का कारण पूछा है।

अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेंद्र देव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को 14 नवंबर को पत्र भेजकर सूचना मांगी है। टीजीटी पीजीटी 2021 भर्ती में तदर्थ शिक्षकों को 1 वर्ष की सेवा पर 1.5 अंक और अधिकतम 30 अंक दिया गया था। अपर निदेशक ने पूछा कि क्या इन तदर्थ शिक्षकों की सेवाओं को विज्ञापन के आधार पर ही सत्यापित किया गया है इस मामले की सुनवाई 7 दिसंबर 2021 को सर्वोच्च न्यायालय में लगी है।


Leave a Reply