Uncategorized

टीजीटी 24 घंटे के अंदर बदला दो विषयों का Cutoff


टीजीटी 24 घंटे के अंदर बदला दो विषयों का Cutoff

प्रयागराज: रिकॉर्ड 5 महीने में प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी 2021 का परिणाम मंगलवार को जारी करने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 24 घंटे के अंदर चुपके से दो विषयों की कटऑफ बदल दिया बुधवार को तकरीबन 9:00 बजे संशोधित कटऑफ वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई मंगलवार को जारी परिणाम में कृषि बालिका वर्ग में अनारक्षित श्रेणी का कटाव 446.27760 था ।जबकि शारीरिक शिक्षा बालक व बालिका वर्ग अनारक्षित श्रेणी का कट ऑफ 433.88 100 व 420 था। वाणिज्य बालक वर्ग अनारक्षित श्रेणी का कटाऑफ 404 अंक था कटऑफ से अधिक अंक होने के बावजूद चयन ना होने का आरोप लगाते हुए शारीरिक शिक्षा विषय के कुछ अभ्यर्थियों ने बुधवार दोपहर में प्रदर्शन किया तो चयन बोर्ड के अधिकारियों को इस गलती की जानकारी हुई। इसके बाद कटऑफ में संशोधन कर दिया गया बुधवार रात को जारी संशोधित कटऑफ में शारीरिक शिक्षा बालक व बालिका वर्ग आरक्षित श्रेणी का कटा 446.225548 व 435.66100 कर दिया गया वाणिज्य बालक व बालिका वर्ग अष्टम का किताब का 420 व 404 अंक कर दिया गया नए कटाव में से तुलसी बालिका वर्ग को हटा दिया गया जबकि वाणिज्य बालिका वर्ग को जोड़ दिया गया।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button