अप्रैल में स्कूल खुलते ही बच्चों को मिल जाएंगी पाठ्य पुस्तकें- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

अप्रैल में स्कूल खुलते ही बच्चों को मिल जाएंगी पाठ्य पुस्तकें- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री

लखनऊ: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सोमवार को विधान परिषद में कहा कि अप्रैल में स्कूल खुलते ही बच्चों के हाथों में पाठ्य पुस्तकें होंगी। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में कुछ तकनीकी कारण से बच्चों को पाठ्य पुस्तकें मिलने में देरी हुई लेकिन इस बार आने वाले नए सत्र में तय समय से पहले ही बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकें पहुंच जाएंगी।

संदीप सिंह शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी के उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें यह पूछा गया था कि प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं सहायता प्राप्त पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पुस्तक प्रदान कराने एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें कब तक प्रदान की जाएंगी। श्री त्रिपाठी ने पूरक प्रश्न में कहा कि 14 हजार मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और 22 हजार वित्त विहीन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का क्या दोष है। संसद ने बाल सुरक्षा अधिकार अधिनियम-2009 पास कर कानून बनाया ताकि गरीबों के बच्चें पढ़ लिखकर आगे बढ़ें लेकिन पुस्तकें ही नहीं मिलेंगी तो वे आगे कैसे बढ़ेंगे। इस पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार तय समय पर आरटीई के तहत पारदर्शी तरीके शुल्क प्रतिपूर्ति से लेकर पाठ्य पुस्तक तक मुहैया कराएगी।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
Facebook
Exit mobile version