Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPTET-2021 //  एक महीने में नहीं हो सकेगी टीईटी की परीक्षा


UPTET-2021 //  एक महीने में नहीं हो सकेगी टीईटी की परीक्षा

प्रयागराज:- पेपर लीक के बाद निरस्त उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी 2021 एक महीने में होने के आसार नहीं हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकरण कार्यालय को टीईटी कराने में कम से कम 2 महीने का समय लगने का अनुमान है। पेपर लीक से सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है। ऐसे में सुचितापूर्वक परीक्षा कराना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। pnp दोबारा कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता। नए सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को विश्वासपात्र प्रिंटिंग प्रेस सुनने के साथ प्रश्न पत्र सेट कराना मॉडरेशन और छपाई कराना है। अन्य तैयारियां भी करनी पड़ती है पेपर जल्दी छप भी जाए तो केंद्रों तक उसे सुनिश्चित पहुंचाना बहुत बड़ा काम होता है। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी 2021 की परीक्षा जनवरी अंत तक दोबारा हो सकती है।

नकल माफिया पर लगे NSA, ज़ब्त हो संपत्ति

परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल की घटनाएं कैसे रोकी जाए इस पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। एंड्रॉयड फोन के कारण प्रश्न पत्र और उत्तर मिनटों में वायरल हो जाता है। अत्याधुनिक तकनीक ने विभिन्न आयोग एवं परीक्षा संस्थाओं के सामने समस्याएं खड़ी की हैं। सेवानिवृत्त अफसरों का मानना है कि इस हालात में नकल माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाकर इन घटनाओं को रोका जा सकता है। पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा का मानना है कि परीक्षाओं की सूचना से खिलवाड़ करने के खिलाफ गुंडा एक्ट गैंगस्टर और NSA की कार्रवाई होनी चाहिए। गलत तरीके से कमाई दौलत ज़ब्त कर उनके भवन ध्वस्त किए जाएं ताकि दोबारा कोई ऐसा दुस्साहस भी ना कर सके। देशभर में कई ऐसी परीक्षाएं हो रही हैं जिन पर कभी सवाल नहीं उठा जो एजेंसियां और प्रेसिंग के लिए काम कर रहे हैं ऐसे प्रतिष्ठित और विश्वसनीय लोगों से ही काम कराया जाए। परीक्षा नियामक प्राधिकरण कार्यालय का पुनर्गठन करना चाहिए। जिन परीक्षा केंद्रों से पेपर लीक हो उन्हें 2-4 साल नहीं आजीवन डिबार करना चाहिए। ताकि औरों को सबक मिले।

पेपर लीक से बचने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अपनाई

पेपर लीक से बचने के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी परीक्षाएं ऑनलाइन कर दी है। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा सीबीटी परीक्षा होने से एसएससी की परीक्षा में पेपर लीक की शिकायत कम हुई है। इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई भी पहली बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी ऑनलाइन मोड से कराने जा रहा है इससे पहले सीटीईटी सिर्फ ऑफलाइन होता था


Exit mobile version