शिक्षाधिकारियों की टीमें आज से करेंगी निरीक्षण, लगवाएगी आनलाइन हाजिरी
महानिदेशक ने स्कूलों की नियमित जांच के दिए निर्देशप
रिषदीय स्कूलों के शिक्षक काली पट्टी बांध कर रहे विरोध
लखनऊ : परिषदीय • स्कूलों के शिक्षकों की आनलाइन – उपस्थिति की व्यवस्था को हर हाल में लागू कराने के लिए बेसिक शिक्षा – विभाग के अधिकारियों ने कमर कस – ली है। शुक्रवार से विद्यालयों का – सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक – अधिकारियों की टीमें सघन निरीक्षण – करेंगी। ये शिक्षकों को आनलाइन – हाजिरी लगाने में आ रही समस्याओं = के समाधान के साथ-साथ उनकी – उपस्थिति भी दर्ज करवाएंगी। प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक व शिक्षक संघों के पदाधिकारियों से संपर्क कर वार्ता भी की जाएगी।
गुरुवार को महानिदेशक, स्कूल – शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों, जिला – बेसिक शिक्षा अधिकारियों और – जिला समन्वयकों के साथ वीडियो – कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर इस व्यवस्था को हर हाल में – लागू कराने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षक व छात्रों के उपस्थिति रजिस्टर के साथ-साथ मिड डे मील सहित 12 रजिस्टर डिजिटल किए गए हैं। इन सभी पर कार्य शुरू कराया जाए। बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रतिदिन लक्ष्य के सापेक्ष कितनी प्रगति हुई है इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे। निरीक्षण के दौरान ही शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता भी की जाएगी। उन्हें समझाया जाएगा कि किस तरह यह व्यवस्था पारदर्शी व उपयोगी है। बैठक कर डिजिटल रजिस्टर का किस तरह उपयोग किया जाए इसका वीडियो दिखाकर प्रशिक्षण देंगे। शिक्षकों को आधे घंटे की मोहलत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पहले ही दी जा चुकी है।