BSA’s Team 14 // बीएसए की टीम 14 करेगी स्कूलों के शैक्षिक स्तर की जांच।

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

Team-14 // बीएसए की टीम 14 करेगी स्कूलों के शैक्षिक स्तर की जांच:-

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल। 

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

लखीमपुर खीरी:- परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग का पूरा फोकस है स्कूलों के निरीक्षण में छात्र-छात्राओं में  शैक्षिक स्तर न्यून मिल रहा है। मंडलायुक्त ने भी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए कक्षावार प्रश्नोत्तरी तैयार कर छात्र छात्राओं को उनकी कक्षा के अनुसार पारंगत करना है। बीएसए ने इसके लिए 100 प्रश्नों का एक प्रश्रोत्तरी तैयार कर सभी विद्यालयों को भेजा गया है। अब इसका विद्यालयों में कितना पालन कराया जा रहा है शैक्षिक स्तर में कोई सुधार हो रहा है या नहीं इसकी जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय ने 14 टीमों को गठित किया है। यह टीमें विद्यालयों को फोन करके निर्धारित बिंदुओं पर जानकारी लेंगे और गूगल सीट पर इसको भरेंगे इससे विद्यालयों की रैंकिंग भी तैयार हो जाएगी।

बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अब शिक्षकों की कमी नहीं है बच्चे भी आ रहे हैं अब विभाग का पूरा फोकस छात्र-छात्राओं की शिक्षा का स्तर ऊंचा करना है। वही महामारी काल में जो पाठ्यक्रम छूट गया था। उसको पूरा कराने के लिए मंडल आयुक्त के निर्देश पर एक प्रश्नोत्तरी तैयार कराई गई है। यह प्रश्नोत्तरी कक्षावार तैयार की गई है इसमें कक्षावार प्रश्नों को शामिल किया गया है। विद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि कक्षावार दी गई प्रश्नोत्तरी के अनुसार बच्चों को प्रश्न-उत्तर तैयार करना है। लेकिन निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में शैक्षिक स्तर न्यून मिल रहा है इसलिए अब हर विद्यालयों की मॉनिटरिंग कराई जाएगी।

इसके लिए एक टीम तैयार की गई है यह टीम विद्यालयों को फोन करके निर्धारित बिंदुओं पर जानकारी लेगी इसमें विद्यालय पर टाइम टेबल बना है या नहीं, विद्यालय में घंटी बजती है या नहीं, अंतिम क्लास में खेल को शारीरिक शिक्षा की गतिविधियां कराई जा रही हैं या नहीं शिक्षक जो जवाब देंगे उसको गूगल सीट पर भरा जाएगा। जो टीम बनाई गई उसमें कंप्यूटर अनुदेशक, एआरपी, डीसी ट्रेनिंग शामिल है टीम के सदस्य प्रतिदिन 40 विद्यालयों की समीक्षा करेंगे।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedin
Exit mobile version