रिलीविंग के लिए परेशान रहे शिक्षक

हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग के गैर जनपद स्थानांतरित शिक्षकों को शनिवार को रिलीविंग के लिए परेशान होना पड़ा। पूरे दिन शिक्षकों का बीएसए कार्यालय में जमावाड़ा लगा रहा।

बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों से गैर जनपद स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें गए थे। जिले से 1265 शिक्षकों ने आवेदन किया था। इसमें से जिले के 657 शिक्षकों का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है। उधर, जनपद में विभिन्न जनपदों से 302 शिक्षक आएंगें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने गैर जनपद स्थानांतरित उन शिक्षकों को रिलीव करने के निर्देश दिए गए है, जिन्होंने भरांक का लाभ नहीं लिया है। भरांक का लाभ लेने वाले शिक्षकों के आवेदन में लगाए गए अभिलेखों की टीम जांच करने के बाद रिलीव करेगी।

बगैर भरांक वाले शिक्षक शनिवार को बीएसए कार्यालय रिलीविंग आदेश लेने पहुंचे, मगर बीएसए कार्यालय से पूर्व संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से अदेयता प्रमाणपत्र लेना था। इससे शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बीएसए कार्यालय तक चक्कर काटते रहे। बीईओ सीमा गौतम ने बताया कि जो शिक्षक नियमानुसार आदेयता प्रमाणपत्र लेकर आ रहे हैं। रिलीव किया जा रहा है।


Leave a Reply