गीष्म अवकाश में शिक्षक नहीं जा पाएंगे सैर करने

बदायूं,  ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षक इस बार घूमने नहीं जा पाएंगे, क्योंकि अफसरों के फरमान के चलते शिक्षकों के लिए मतगणना न होने तक मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है। अफसरों का कहना है कि शिक्षकों की ड्यूटी मतगणना में लगायी जा सकती है। परिषदीय स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 18 मई से घोषित हो चुका है। इसके बाद शिक्षकों ने गीष्मकालीन अवकाश में घूमने की प्लानिंग तैयार करना शुरू कर दी।

किसी शिक्षक ने परिवार के साथ गोवा जाने का प्लान किया तो किसी ने मंसूरी, रामनगर और नैनीताल। लेकिन अफसरों के एक फरमान के बाद से शिक्षकों को अपने घूमने का प्लान कैसिल करना पड़ रहा है। शासन के निर्देश पर विभागीय अफसरों ने फरमान जारी किया है।


Leave a Reply