परिषदीय शिक्षकों को शादी का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करना होगा

लखनऊ। अब प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओं को जिले के भीतर तबादले से पहले शादी का ब्यौरा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जिनकी शादी हो चुकी है, उन्हें पति और पत्नी के नाम के साथ शादी की तारीख, माह और वर्ष दर्ज करना होगा। इसके अलावा असाध्य रोगों से पीड़ित शिक्षकों को सीएमओ द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र 10 अगस्त तक अपलोड करना होगा। यह आदेश बेसिक शिक्षक सचिव ने प्रदेश के सभी बीएसओ को जारी किए।


Leave a Reply