Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मानव संपदा पोर्टल पर ही शिक्षकों को देना होगा नोटिस का जवाब


मानव संपदा पोर्टल पर ही शिक्षकों को देना होगा नोटिस का जवाब

सोनभद्र:- परिषदीय विद्यालयों में सेवा संबंधी प्रकरणों के निस्तारण की व्यवस्था को पहले की अपेक्षा अधिक पारदर्शी बनाया जाएगा । इसके लिए मानव संपदा पोटल में बदलाव किया जा रहा है । अब शिक्षकों के सभी जरूरी कार्य ऑनलाइन होंगे । अधिकारियों की ओर से दिए गए नोटिस का जवाब भी शिक्षक अब पोर्टल पर ही देंगे । वहीं उन्हें बीईओ बीएसए कार्यालय के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी ।

इसके लिए निदेशालय के निर्देश पर मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टेल विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है । चयन वेतनमान , प्रोन्नत वेतनमान पोर्टल पर संशोधन एवं अपडेशन समेत नौ रिक्वेस्ट बेस्ट सुविधा मिलेगी । वर्तमान समय में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित स्कूलों में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों का वेतन भुगतान , अवकाश का निस्तारण मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन होता है ।

इससे उक्त कार्य मैं पहले की अपेक्षा पारदर्शिता बढ़ी है । ऐसे में अन्य कार्यों के लिए मानव संपदा पोर्टल को अधिक प्रभावी बनाने का कार्य शुरू हो गया है । बीएसए हरिवंश कुमार ने कि स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने मानव संपदा पोर्टल में रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टेल विकसित करने का निर्देश दिया है । मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से कई कार्यों में अब समय की बचत होती है ।


Exit mobile version