शिक्षकों को माह के प्रथम दिन मिलेगा वेतन

लालगंज : परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अब हर माह के प्रथम दिन उनको वेतन मुहैया हो सकेगा। प्रदेश के महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश पर बीएसए भूपेंद्र सिंह ने इस बाबत निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वेतन भुगतान की प्रक्रिया विलंबित होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने इसे अमल में लाए जाने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को शिक्षको की उपस्थिति लॉक की जाएगी।


Leave a Reply