Uncategorized

दिवाली से पहले शिक्षकों को मिलेगा प्रोन्नति का तोहफा


दिवाली से पहले शिक्षकों को मिलेगा प्रोन्नति का तोहफा

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत कई शिक्षकों को दिवाली से पहले प्रमोशन का तोहफा मिलेगा। इसके अलावा नए नियमित परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति भी हो सकती है। इसके लिए कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने मंगलवार को कार्य परिषद की आपात बैठक बुलाई। विदित हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कार्यरत तमाम शिक्षकों को करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति दी जानी है इसके लिए 21 अक्टूबर को चयन कमेटी बुलाई गई थी। कमेटी ने अपना प्रस्ताव तैयार कर बंद लिफाफे में कुलपति को भेज दिया था यह लिफाफा मंगलवार को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक में खोला जाएगा। इसके अलावा नए परीक्षा नियंत्रक के नाम पर भी कार्य परिषद अंतिम मुहर लगाएगी। नए परीक्षा नियंत्रक को के लिए 20 अक्टूबर को सिलेक्शन कमेटी ने इंटरव्यू लिया था बता दें कि नियमित परीक्षा नियंत्रक पद के लिए 7 जून को विज्ञापन जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 6 जुलाई तय की गई थी बाद में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 13 जुलाई कर दी गई 10 अगस्त को इंटरव्यू की तैयारी थी। लेकिन किसी वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button