सीएम ममता ने किया शिक्षकों से दो माह में नौकरी देने का वादा


सीएम ममता ने किया शिक्षकों से दो माह में नौकरी देने का वादा

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्कूली नौकरी गंवाने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रभावित सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए दो माह में वैकल्पिक व्यवस्था करेंगी।

सीएम ममता ने नौकरी गंवाने वाले लोगों के साथ सोमवार को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में एक बैठक में उनसे अपने-अपने स्कूल जाने और स्वैच्छिक तरीके से काम करने का आग्रह किया। कहा कि उनकी सरकार सुनिश्चित करेगी कि वे बेरोजगार न रहें या उनकी सेवा में कोई रुकावट न आए। मौके पर हजारों प्रभावित शिक्षक और कर्मचारी ममता के पास पहुंचे थे। शीर्ष अदालत ने बीते गुरुवार को बंगाल में सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,753 शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति को अमान्य करार दिया था। इनका चयन 2016 में हुआ था।


Exit mobile version