Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

गर्मी की छुट्टियों में होंगे शिक्षकों के तबादले


गर्मी की छुट्टियों में होंगे शिक्षकों के तबादले

लखनऊ:- बेसिक शिक्षा परिषद के डेढ़ लाख से अधिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के तबादले गर्मी की छुट्टियों में करने के निर्देश हैं । छुट्टियां शुक्रवार से शुरू हो रही हैं लेकिन अब तक तबादला आदेश जारी नहीं हुआ है । अफसरों का कहना है कि शासन की तबादला नीति का इंतजार हो रहा है उसके बाद परिषद निर्देश जारी करेगा । स्थानांतरण के लिए शिक्षकों की मांग है कि जिले के अंदर , अंतर जनपदीय व पारस्परिक तबादलों की अनुमति दी जाए । इसमें एक साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को भी शामिल होने का मौका मिले । इसमें अन्य जिलों की तरह इस बार आकांक्षी जिलों के शिक्षकों को भी शामिल किया जाए ।

जिले के अंदर तबादला चाहने वाले शिक्षकों से विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष विकल्प लेकर काउंसिलिंग करके स्थानांतरण किया जाए । पांच वर्षों में दो बार अंतरजनपदीय तबादले हुए हैं । इसलिए हजारों शिक्षक इस बार तबादलों की उम्मीद लगाए हैं । उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा . दिनेश शर्मा व महामंत्री संजय सिंह ने बुधवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन सौंपा है ।


Exit mobile version