27 जुलाई से शिक्षकों के स्कूल पहुंचने की नियमित होगी जांच, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया

औरैया । परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शासन की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं । इनमें पढ़ाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं की नियमित जांच के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को निर्देश दिए हैं ।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के निर्देशानुसार 27 जुलाई से सुबह छह बजे से स्कूलों की जांच होगी ।

बीईओ और जिला समन्वयक सभी विद्यालयों का प्रेरणा एप के माध्यम से निरीक्षण करेंगे । उधर , शिक्षक और विद्यालयों में कमियों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001800666 जारी कर दिया गया है । कोई भी इस नंबर पर शिकायत कर सकता है । बता दें कि जिले में 1265 परिषदीय विद्यालय हैं । इसमें करीब एक लाख 30 हजार बच्चे पंजीकृत हैं ।

करीब पांच हजार शिक्षकों की तैनाती है । शासन ने शिक्षकों पर शिकंजा कसने के लिए सुबह छह बजे से निरीक्षण करने का निर्देश दिया है । निरीक्षण के दौरान लगातार तीन दिन या उससे अधिक दिन गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ शासन ने कार्रवाई का निर्देश दिया है ।

विद्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है । इसके प्रचार-प्रसार के लिए बीईओ को पत्र जारी किया गया है । लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”- विपिन कुमार , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी


Leave a Reply