बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का इन बिंदुओं पर भी होगा ‘प्रेरणा पोर्टल’ पर अनुश्रवण, देखें अनुश्रवण के महत्वपूर्ण बिन्दु


परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का इन बिंदुओं पर भी होगा ‘प्रेरणा पोर्टल’ पर अनुश्रवण, देखें अनुश्रवण के महत्वपूर्ण बिन्दु

एसआरजी SAG और ARP के Prerna Portal पर अब कुछ नई बिंदु ऐड कर दिए गए हैं । उत्तर प्रदेश के प्बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट है नीचे दिए गए बिंदुओं को बढ़ाया गया है।

◆ शिक्षक डायरी का कालम आ गया है । सभी शिक्षक अपनी डायरी जरूर अपडेट कर लें ।

◆ शिक्षण योजना का कॉलम अपडेट हो गया है | इसको भी शिक्षक डायरी में भरें ।

◆ शिक्षक अभिभावक मीटिंग डेट का कॉलम जोड़ दिया गया है।

◆ शिक्षक उपस्थिति के कालम में सिर्फ संख्या की मांगी जा रही है । फोटो की आवश्यकता नहीं है ।

◆ किसी एक क्लास का पढ़ाते हुए शिक्षक का अनुश्रवण करते उसका ehrms कोड मोबाइल नंबर व नाम का ऑप्शन आ गया है

ARP, SRG का पोर्टल अपडेट हो गया है—

◆ शिक्षक डायरी का कालम आ गया है।

◆ शिक्षण योजना का कॉलम अपडेट हो गया है।

◆ शिक्षक अभिभावक मीटिंग डेट का कॉलम जोड़ दिया गया है।

◆ शिक्षक उपस्थिति के कालम में सिर्फ संख्या की मांगी जा रही है।

किसी एक क्लास का पढ़ाते हुए शिक्षक का अनुश्रवण करते हुए उसका ehrms कोड मोबाइल नंबर व नाम का ऑप्शन आ गया है

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button