मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन अवकाश लेने के बावजूद किया गया अनुपस्थित, शिक्षकों में आक्रोश, डीएम को सौपा ज्ञापन

गोरखपुर । परिषदीय विद्यालय में चेकिंग के दौरान गैर विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के ऑनलाइन अवकाश लेने के बाद भी अनुपस्थित कर कार्रवाई किया जा रहा है । इस कार्रवाई से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है । प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसके विरोध में मंगलवार को डीएम और बीएसए को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई को अन्याय पूर्ण बताया है । प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश धर दूबे , जिला मंत्री श्रीधर मिश्र और उपाध्यक्ष / मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र ओझा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम और बीएसए से मिलकर ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया ‘ क्रि परिषदीय विद्यालयों में अब ऑनलाइन अवकाश की व्यवस्था चल रही है । बावजूद इसके गैर विभागीय अधिकारी चेकिंग में विद्यालय पर पहुंच कर अवकाश लिए शिक्षक का मैन्युअल प्रार्थना पत्र मांगा जा रहा है । प्रार्थना पत्र नहीं मिलने पर अनुपस्थित कर वेतन काटने की संस्तुति कर दी जा रही है । अधिकारियों को इसकी जानकारी पहले भी दी जा चुकी है लेकिन शिक्षकों का उत्पीड़न जारी है ।


Leave a Reply