जिलाध्यक्ष के विरोध में एकजुट हुए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक

318 शिक्षकों ने पत्र भेजकर जांच कराने की मांग उठाई

प्रतापगढ़:- विकास खंड मंगरौरा के परिषदीय स्कूलों में तैनात 318 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश मंत्री को सामूहिक पत्र भेजा है। जिसमें जिलाध्यक्ष सहित जिला कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकरियों की कार्यशैली पर तमाम सवाल उठाए गए हैं।

मंगरौरा ब्लॉक कार्यकारिणी के चार पदाधिकारियों को संगठन से निष्काष्कित करने को असंवैधानिक बताते हुए जांच की मांग की गई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मंगरौरा ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष की ओर से वार्षिक शुल्क वसूलने का निर्देश दिया गया था। ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी चुनाव कराने की मांग कर रहे थे लेकिन जिला संगठन के पदाधिकारी चुनाव कराने के पक्ष में नहीं थे। नतीजा जिला संगठन की ओर से मनमाने तरीके से ब्लॉक इकाई के चार पदाधिकारियों पर अनुशासन हीनता का आरोप लगाकर संगठन से बाहर कर दिया और चेहते शिक्षकों को पदाधिकारी नामित कर दिया गया। इससे चाहते हैं।

पूरे विकास खंड के शिक्षक शिक्षिका आक्रोशित हैं और प्रांतीय नेतृत्व को पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। इस बाबत ब्लॉक इकाई के पूर्व अध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि प्रत्येक दो वर्ष पर संघ का चुनाव कराने का प्राविधान है जबकि 10 वर्ष से चुनाव नहीं कराया जा रहा है। जिला कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारी मनमाने तरीके से पद पर बने रहना चाहते है।


Leave a Reply