विद्यालय के रास्ते में जलभराव से शिक्षकों, छात्रों को परेशानी

निष्ठा FLN (3.0) प्रशिक्षण 2021 फेज-02 उत्तर प्रदेश, मॉड्यूल-03 & 04 Launched, Start Date 01 November 2021, End Date 30 November 2021, एक क्लिक में करे Join

सुल्तानपुर: जिले के प्राथमिक विद्यालय सिसवा सिरसिया में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तमाम दावों के बीच शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है यहां पढ़ाई के दौरान सोच लगने पर बच्चों को घर या फिर खेत की तरफ दौड़ लगानी पड़ती है विद्यालय में तैनात शिक्षक व शिक्षिका के लिए तो फिर और भी असहज स्थिति बन जाती है इन सब के बीच इस विद्यालय तक पहुंचना छात्र-छात्राओं के लिए किसी जोखिम से कम नहीं है।

दरअसल यहां मुख्य मार्ग पर लगभग 50 मीटर की दूरी तक इस तरह जल भराव है कि शिक्षक व छात्र-छात्राएं पगडंडी के सहारे आने जाने को मजबूर हैं बरसात में तो समस्या और अधिक हो जाती है लेकिन सामान्य दिनों में भी इधर से आवागमन सहज नहीं रह पाता विद्यालय में चारदीवारी भी नहीं है नतीजा यह है कि अभिभावक इस विद्यालय में बच्चों का नाम लिखवाने से कतर आने लगे हैं इसके चलते यहां सिर्फ 23 बच्चे पंजीकृत हैं राज्य सरकार भले ही प्राथमिक विद्यालयों की दशा और दिशा वेतन करने की प्रयास में जुटी हो लेकिन जमीनी धरातल पर अभी तक बहुत कुछ किया जाना बाकी है तमाम ऐसे परिषदीय विद्यालय हैं जो अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं ऐसा ही एक प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज शिक्षा क्षेत्र में है प्राथमिक विद्यालय सिसवा सिरसिया पहुंचने के बाद ऐसा प्रतीत ही नहीं होता कि इस विद्यालय की कभी सुध ली गई हो विद्यालय तक पहुंचने के लिए शिक्षक व छात्र छात्राओं को पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है असल में विद्यालय तक जाने का जो मुख्य मार्ग है उसमें लगभग 50 मीटर की दूरी तक सामान्य दिनों में भी भारी जलभराव रहता है


Leave a Reply