स्थानान्तरण (Transfer)

स्थानांतरण को लेकर महानिदेशक से मिला प्रतिनिधिमंडल


स्थानांतरण को लेकर महानिदेशक से मिला प्रतिनिधिमंडल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ. प्रकाश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमंडल महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद से मिला और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरण सहित तमाम समस्याओं को लेकर वार्ता किया। डॉ. हरि प्रकाश यादव ने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्य के ऑनलाइन स्थानांतरित प्रक्रिया जुलाई 2021 में शुरू की गई थी।

न्यायलय के आदेश पर यह प्रक्रिया रोक दी गई थी, न्यायालय ने 11 मई 2023 को आदेश पारित करके तीन माह के भीतर स्थानांतरण सूची निर्गत करते हुए शिक्षकों और प्रधानाचार्य को कार्यभार ग्रहण कराने के लिए निर्देशित किया था। इसके बावजूद शिक्षकों और प्रधानाचार्य की ऑनलाइन स्थानांतरण की सची जारी नहीं की गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button