शिक्षक की तीन वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी, बीएसए ने दिए जाँच के आदेश, अमर्यादित भाषा के प्रयोग से उपजे विवाद का है मामला, पढ़े पूरी खबर
निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक
निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न
निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल।
निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर
कानपुर देहात:- मैथा विकासखंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र में तैनात कार्यालय सहायक व एक शिक्षक के बीच पुस्तक वितरण के दौरान अमर्यादित भाषा के प्रयोग से उपजे विवाद के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। जांच पूर्ण होने की अवधि तक बीआरसी कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक को अपने मूल विद्यालय भेजने के निर्देश के साथ शिक्षक की 3 वार्षिक वेतन वृद्धि अवरुद्ध करने की कार्रवाई की है।
मैंथा बीआरसी में पुस्तक वितरण के दौरान कार्यालय सहायक सतीश शुक्ला एवं प्राथमिक विद्यालय फंदा के प्रधानाध्यापक अनुराग बाजपाई के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद से शिक्षक संघ ने उनके खिलाफ धरने की घोषणा की थी वही कार्यालय सहायक के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इन पर दोनों पक्षों ने बीएसए से एक दूसरे के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगाकर शिकायत की थी। इधर प्राथमिक शिक्षक संघ के एक गुट ने कार्यालय सहायक पर कार्यवाही ना होने पर बीआरसी मैंथा पर 18 नवंबर से धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए सुनील दत्त ने प्रकरण की जांच के लिए देवेंद्र सिंह बीईओ मुख्यालय एवं दिनेश कुमार त्रिपाठी बीईओ अमरौधा की संयुक्त टीम बनाकर प्रकरण के जांच के निर्देश दिए हैं। वही भी ऐसे में जांच आख्या आने तक कार्यालय सहायक सतीश कुमार शुक्ला को शिकायत के आधार पर मूल विद्यालय भेजने के साथ प्रधानाध्यापक अनुराग बाजपाई को प्रकरण के अधिकारियों के संज्ञान में लाए बिना सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा करने एवं धरना प्रदर्शन के लिए लोगों को दूर करने के सहित सरकारी आचरण नियमावली के विपरीत कार्य करने पर तीन वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। वहीं शिक्षक संघ द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के आवाहन पर भी विराम लग गया। संगठन के संयोजक ब्रिजेश यादव ने धरना प्रदर्शन स्थगित करने का ऐलान किया उन्होंने कहा कि वह शिक्षक के खिलाफ की गई कार्रवाई से असंतुष्ट हैं। लेकिन जांच रिपोर्ट का इंतजार करेंगे ।
जांच टीम के द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद गुण दोष के आधार पर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी।-
सुनील दत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात