मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षक खुद जांचेंगे अपना ब्योरा

लखनऊ:- मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अब तैनाती स्थल , कार्यभार ग्रहण करने की तिथि व बाहर तैनाती जैसे ब्योरे की खुद जांच करनी होगी । इससे उनके ब्योरे की त्रुटियों को दूर करने में आसानी रहेगी । इस काम को कराने का जिम्मा सभी बीएसए को सौंपा गया है । ब्योरे की जांच के बाद अधिकारियों को यह प्रमाणपत्र भी देना होगा कि सत्यापन हो गया है ।

इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश जारी किया है । इसमें उन्होंने कहा है कि सभी बीएसए यह सुनिश्चित करा लें कि शिक्षकों की वर्तमान तैनाती उनके विद्यालय में ही दिख रही है कि नहीं । शिक्षकों की ओर से ब्योरों की जांच का काम 8 जुलाई तक पूरा कराने को कहा गया है ।

Click–मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों का ब्यौरा जांचने से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना


Leave a Reply