बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

उत्पीड़न पर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन


उत्पीड़न पर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

सिद्धार्थनगर:- एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार सुमन के नेतृत्व में जातीय उत्पीड़न समेत कई जिलों में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बीएसए की ओर से संगठन के विरोध में निकाले गए असंवैधानिक आदेशों के खिलाफ धरना दिया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह विद्रोही के आह्वान पर कलक्ट्रेट पर एकत्र शिक्षकों का आरोप था कि बीएसए कन्नौज, बरेली, अमेठी, रामपुर, बलिया, प्रयागराज में संगठन विरोधी समय-समय पर पत्र जारी कर एससी एसटी शिक्षकों का उत्पीड़न करने की पहल हुई। बीएसए की ओर से जारी पत्रों का निरस्तीकरण करते हुए भविष्य में ऐसे पत्रों के जारी न करने को प्रदेश के सभी बीएसए को शासन स्तर से पत्र भेजने की मांग की। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, मनोज कुमार गौंड़, राजेश पासवान, राकेश कुमार, दिवाकर, विनीत राना, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button