कार्य मुक्त करने के लिए धरने पर बैठे शिक्षक

लखनऊ:-अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की सूची में शामिल प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों ने कार्य मुक्त करने के लिए मंगलवार को निदेशालय में धरना दिया। शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल से भेंट कर अपनी समस्या रखी। शिक्षकों ने कहा कि पारस्परिक स्थानांतरण की सभी कार्रवाई हो चुकी है। केवल शिक्षकों को कार्य मुक्त करना है ।

सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनका हित प्रभावित नहीं होगा। सर्दियों के अवकाश में शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाएगा। इसके बाद शिक्षक बेसिक शिक्षा महानिदेशक से मिलकर अपनी बात रखी। धरने में निर्भय सिंह, अनुराग गुप्ता, राम किशोर शर्मा, दिग्विजय सिंह समेत प्रदेश भर से आये शिक्षक शामिल हैं। कार्य मुक्त करने के लिए शिक्षक धरने पर बैठे


Leave a Reply