Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध


शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध

आदेश वापस न होने पर एक दिसंबर से धरने की चेतावनी

बहराइच। मोबाइल से छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करने के आदेश का उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने विरोध किया है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि आदेश वापस न हुआ तो जिले के सभी शिक्षक खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पर एक दिसंबर को धरना देंगे। इसको लेकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्याविलास पाठक ने शिक्षकों से सहमति पत्र प्राप्त कर रहे हैं।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। शुक्रवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन को ज्ञापन दिया गया। और मांग की गई है कि ऑनलाइन उपस्थिति उचित एवं व्यावहारिक नहीं है। शिक्षकों से जबरदस्ती उनके मोबाइल से कार्य कराया जा रहा है।

उन्होंने मांग किया कि पदोन्नति, वेतनमान की विसंगत, परस्पर तबादला, कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। साथ ही पुरानी पेंशन भी बहाल की जाए।

शासनादेश के विरुद्ध शिक्षकों से मिड डे मील बनवाने के साथ ही गैर शैक्षणिक कार्य लिया जा रहे हैं। शिक्षामित्र व अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि नहीं की जा रही है। संघ ने शिक्षकों से अपील किया है कि प्रेरणा एप से हाजिरी न दें। संगठन के आनंद को ज्ञापन दिया गया, जिसमें मांग निर्देशों के अनुसार कार्य करें।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version